एमए समाज कार्य (युवा और सामुदायिक विकास)

चयन आधरित क्रेडिट सिस्टम (सी.बी.सी.एस)
2016 - 2017 बैच
 
उद्देश्य एवं कार्यक्रम के मुख्य अंश

दुनिया में एक सबसे युवा देश होने और युवाओं की आबादी का बड़ा हिस्सा होने के नाते, हमारे राष्ट्र निर्माण में युवओं का ध्यान केंद्रित करने के लिए भारत को विभिन्न कार्यक्रमों, नीतियों और कल्याणकारी उपायों को तैयार करना आवशयक है । राष्ट्र निर्माण और नागरिक गतिविधियों में सक्रिय नागरिकों के रूप में भाग लेने हेतु युवाओं को उत्पादक मानव संसाधन बनाने के लिए, उन्हे ज्ञान, आवश्यक कौशल और सकारात्मक नजरिए के साथ लैस किया जाना चाहिए। आरजीएनआईवाईडी ज्ञान, प्रशिक्षण, अनुसंधान और विस्तार गतिविधियों की निक्षेपागार के साथ एक नोडल केंद्र के रूप में राष्ट्रीय महत्व के संस्थान, युवा कार्यक्रम और खेल मंत्रालय के अधीन है। अपनी स्थापना के बाद आरजीएनआईवाईडी देश भर के युवाओं और युवा पदाधिकारियों के लिए विभिन्न प्रकार के क्षमता निर्माण प्रशिक्षण कार्यक्रमों का आयोजन करता है। यह युवओं से संबंधित स्नातक, स्नातकोत्तर और पीएच.डी. कार्यक्रम प्रदान करता है। युवा कार्य और सामुदायिक विकास की विशेषज्ञता के साथ एम.ए. समाज कार्य युवा सेवाओं को सिद्धांत और व्यवहार के संश्लेषण के प्रेरक द्वारा पेशेवर तरीके से संचालित करने हेतु एक मंच का सृजन करता है। इस पाठ्यक्रम का उद्देश्य युवा कार्य को  à¤ªà¥‡à¤¶à¥‡à¤µà¤°à¤¾à¤¨à¤¾ और युवा कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण चिंतनशील अभ्यास्कर्ताओं के रूप में प्रशिक्षित करना है।

 
सामाजिक कार्य एक अंतःविषय पाठ है जिसे युवा और सामुदायिक विकास के इलाके में विस्तार किए जाने की जरूरत है। भारत अपनी आबादी की 64 प्रतिशत काम-काजी युवा वर्ग के साथ सबसे युवा देश है। वर्ष 2020 में औसतन व्यक्तियों की आयु 28 वर्ष होगी और युवओं को एक जनसांख्यिकीय लाभांश में तब्दील किया जाना है, अतः इस स्फूर्त कर्मियों पर ध्यान देना आवश्यक है। राष्ट्र निर्माण की दिशा में योगदान करने के लिए अवसरों तक पहुंच और प्रशिक्षण युवओं को सशक्त करेगा। राष्ट्रीय युवा नीति, 2014 (एनवाईपी – 2014) भी युवा विकास और फलदाय युवा प्रतिभाग पर जोर देता है ।

संयुक्त राष्ट्र उच्च स्तरीया पैनल की रिपोर्ट के अनुसार वर्ष 2015 के पश्चात विकास कार्यसूची और सतत विकास लक्ष्य में और किसी भी नए विकास ढांचे में युवा विकास को केंद्रित कर युवाओं पर विशेष ध्यान केंद्रित किया जाना चाहिए। इस द्वरा उन्हे युवा सशक्तिकरण रणनीतियों को डिजाइन, लागू करने और निगरानी रखने मे सक्षम बनाया जा सकेगा। युवा लोगों की जरूरतों का आकलन करने और युवाओं एवं सामुदायिक विकास के लिए काम करने के लिए, पेशेवर हस्तक्षेप पर ध्यान देना आवश्क्यक है।

ख) उद्देश्य

क.  युवा और सामुदयिक विकास” विशेषज्ञता के साथ एमए समाज कार्य का उद्देश्य

सामाजिक कार्य एक पेशेवर और शैक्षिक विषय है जो व्यक्तियों, समूहों और समुदायों के कमजोर वर्गों से संबंधित गुणवत्ता के संवर्धन के लिए प्रयोजन रखता है। à¤¯à¥à¤µà¤¾ काम सभी युवा लोगों को नागरिकता और नागरिक गतिविधियों में भाग लेने और लोकतांत्रिक और न्यायसंगत समाज बनाने के लिए अपनी व्यक्तिगत और सामूहिक क्षमता का निर्माण करने के लिए है।  à¤¯à¥à¤µà¤¾ और समाज कार्य मे एम ए समाज कार्य एक दो साल का स्नातकोत्तर  पाठ्यक्रम है जो युवा कार्य मे - मूल, अवधारणाओं, मॉडल, सिद्धांतों और व्यवहारों को अनुभवात्मक अधिगम मे ज्ञान प्रदान करता है। यह पाठ्यक्रम युवा संबंधित समस्याओं के साथ निपटने के लिए पेशेवर दृष्टिकोण और युवा मुद्दों पर एक व्यापक समझ प्रदान करता है।

ख.  à¤•à¥‹à¤°à¥à¤¸ के अंत में, युवा और सामुदायिक विकास मे एमए सामाजिक कार्य के छात्र निम्न प्रकार से लाभांवित होंगे :

• आत्म, अन्य और समाज को समझने की क्षमता का विकास। 

• युवाओं के मुद्दों की अवधारणाओं को समझने हेतु, हस्तांतरणीय कौशल का सेट, संस्थागत, शिक्षा, प्रशिक्षण और अनौपचारिक सेट्टिंग जैसे विस्तृत क्षेत्र मे युवाओं को काम करने हेतु सकारात्मक दृष्टिकोण से लैस किया जाएगा।

  • वैज्ञानिक तरीकों और दृष्टिकोण का उपयोग करके विभिन्न समस्याओं को पेशेवर तरीके से निपटने के लिए क्षमतायुक्त होना।
  • नागरिकता और नागरिक गतिविधियों में सक्रिय नागरिकों के रूप में भाग लेने हेतु सशक्त बनना।
  • अनुसंधान, नीति, प्रत्यक्ष अभ्यास (युवा आयोजन और सामुदायिक विकास) एवं शिक्षण के माध्यम से युवाओं और समुदायों के जीवन में परिवर्तन लाने में सामाजिक सूसाध्यकर्ता के रूप में सेवा प्रदान करना ।
  • युवा लोगों, विशेषकर सामाजिक और आर्थिक रूप से वंचित वर्गों के जीवन में परिवर्तन लाने के लिए डिजाइन के आयोजन और सेवाएं प्रदान करने में पेशेवर युवा कार्यकर्ता बनना।